Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 04:24:10 PM IST
Bihar Government Jobs - फ़ोटो FILE PHOTO
BIHAR NEWS : बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान किया जा सकता है। ऐसे में चुनावी तारीखों के एलान से पहले सरकार में बनी हुई पार्टी हरेक तबके को लाभ पहुंचाने में जुटी हुई है ताकि उनके वोट बैंक में कोई असर नहीं पड़े। ऐसे में युवाओं को खुश करने के लिए सरकार ने हरके वर्ग के युवाओं को ध्यान में रखते हुए दसवीं से लेकर स्नातक तक के लिए सरकारी बहाली का एलान किया है। आइए जानते हैं कि यह बहाली कौन सी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है ?
दरअसल, आपका सपना सरकारी नौकरी का है। तो यह समय आपके लिए उपयुक्त है। वर्तमान में बिहार स्टेट के विभिन्न विभागों के तहत करीब 9 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है जिसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट युवा भाग ले सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार जिस भी भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं उसके लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको जानकारी देते हैं कि यह भर्तियां बैंक में क्लर्क, नेत्र सहायक, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, परिचारी,राजकीय पोलिटेकनिक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (HOD), खेल पदाधिकारी/सहायक निदेशक खेल/सहायक निदेशक युवा/व्याख्याता, एसएच एवं शा.शि. महाविद्यालय, सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO), सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक और सहायक निवेशक, पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर पदों समेत अन्य पदों पर हो रही है।
जानकारी हो कि पटना हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती हो रही है जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 सितंबर निर्धारित है। भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ अंग्रेजी शॉर्टहैंड और अंग्रेजी टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों ने कंप्यूटर में डिप्लोमा या 6 महिने का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। प्रति मिनट अंग्रेजी में 80 शब्द शॉर्टहैंड और प्रति मिनट अंग्रेजी में 40 वर्ड प्रति मिनट टाइपिंग का ज्ञान हो। यह भर्ती कुल 111 पदों के लिए हो रही है।
इसके अलावा बिहार में Laboratory Technician के 1068 और Senior Laboratory Technician के 7 पदों भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक डिटेल के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ ही बिहार में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर भर्ती हो रही है। इसमें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 26 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
जबकि बिहार सीजीएल भर्ती के माध्यम से कुल 5208 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है। इस भर्ती में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। BSSC CGL 4 Vacancy 2025 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 सितंबर निर्धारित है। बिहार राज्य में इस समय इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंसिपल और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 564 पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इधर, इन भर्तियों के अतिरिक्त बिहार में इस समय पॉलिटेक्निक संस्थानो में HOD के 218 पदों, बीपीएससी सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के 17 और सहायक निवेशक के 35 पदों सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। एचओडी पदों के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।