1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 05 Sep 2025 12:20:21 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। राज्य के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब यात्री और स्थानीय लोग महाराजा एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन का अनुभव जमीन पर कर सकेंगे। रेलवे इन स्टेशनों पर पुराने ट्रेन कोच को लग्जरी रेस्टोरेंट में बदलने की योजना पर काम कर रहा है।
सहरसा स्टेशन पर यह योजना सबसे पहले आकार ले रही है। यहां अमृत भारत स्टेशन भवन परिसर में वातानुकूलित रेल कोच रेस्टोरेंट खोला जाएगा, जिसके लिए गरीब रथ एक्सप्रेस के पुराने कोच का उपयोग किया जाएगा। इस रेस्टोरेंट का टेंडर फाइनल हो चुका है और इसे 7 वर्षों के लिए आवंटित किया गया है, जिससे रेलवे को 42 लाख रुपये का नॉन-फेयर रेवेन्यू मिलेगा।
इसके अलावा, दरभंगा, समस्तीपुर, रक्सौल, नरकटियागंज, मोतिहारी और बेतिया स्टेशनों पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की फिजिबिलिटी जांच की जा रही है। वातानुकूलित माहौल के साथ रेस्टोरेंट पूरी तरह से ट्रेन कोच के भीतर होगा, लेकिन इसका इंटीरियर रॉयल लुक में तैयार किया जाएगा। ग्राहक यहां बैठकर बिहार के दर्शनीय स्थलों और रेलवे के ऐतिहासिक सफर की वीडियो प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे।
शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन के लिए अलग-अलग किचन होंगे। स्थानीय व्यंजन और इलाक़े की प्रसिद्ध मिठाइयां भी मेन्यू में शामिल की जाएंगी। फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन देने के साथ-साथ रेवेन्यू के वैकल्पिक स्रोत तैयार करना है। इन रेस्टोरेंट्स का अनुभव पारंपरिक बाजार के रेस्टोरेंट्स से अलग और यादगार होगा।