बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 09:20:55 AM IST
BIHAR ELECTION - फ़ोटो FILE PHOTO
BIHAR ELECTION : बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव है। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट है जिसमें एक सीट मोकामा विधानसभा का भी है। अब तारीखों का ऐलान ओर सीट बंटवारा से पहले ही इस सीट को लेकर रस्साकसी तेज है। इसकी वजह यह है कि इस सीट की पहचान दबंग सीट से होती है। ऐसे में हर कोई यह सीट को जीतकर यह बताना चाहते हैं कि असली पावर वो रखते हैं। ऐसे में बयानबाजी भी इस सीट को लेकर खूब हो रही है। लेकिन इन तमाम चीजों के इतर अब नीरज कुमार का जो बयान सामने आया है उससे राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है।
दरअसल, बीते कल एक पोस्टर अनंत सिंह के तरफ से जारी किया गया और इस पोस्टर में यह लिखा गया कि आगामी 16 सितंबर को मोकामा विधानसभा अंतर्गत मोर गांव में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। इसके साथ इस पोस्टर में जिन लोगों की तस्वीर लगाई गई थी उसके बाद से यह माना गया कि मोकामा सीट अनंत सिंह के झोली में चली गई है। यह पोस्टर कुछ इस तरह थे कि एक तरफ एनडीए में शामिल सभी पांच दलों के मुखिया की तस्वीर थी और इसके बाद जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह की एक बड़ी सी तस्वीर थी और उसके बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की तस्वीर थी जिसमें वह लाल रंग की पगड़ी बांधे हुए है। इसके बाद से यह तय हो गया है कि मोकामा का सीट अनंत सिंह के खाते में चला गया है।
इसके बाद अब आज सुबह जब इसको लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता और मोकामा से ही आने वाले नीरज कुमार से सवाल किया गया कि 16 सितंबर को आपके घर के पास एनडीए का सम्मेलन होने वाला है क्या आप इसमें शामिल होंगे ? इसके जवाब में नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में उन्हें जानकारी ही नहीं है कि सम्मेलन कहां और कब होगा?
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों को पार्टी मुख्यालय से अभी तक तीन चरणों की सूचना आई है। तीसरे चरण में मेरी ड्यूटी है मीनापुर और एकमा। इसके बाद चौथे चरण की जानकारी औपचारिक तौर पर अभी तक हमारे पास पार्टी की तरफ से नहीं आई है। अब जाएंगे या नहीं जाएंगे यह हम कैसे बताएं हमारा कार्यक्रम यदि पार्टी लगाएगी तभी ना जा पाएंगे।
इसके बाद अब जब उनसे सवाल किया गया कि जदयू के सिंबल पर अनंत सिंह ताल ठोक रहे हैं कर रहे हैं कि चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि हम तो जेडीयू का सिंबल कलेजा में ही रखते हैं। कलेजा में ही हमारा जेडीयू का सिंबल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेजस्वी डिकोडेड आज से हम उनको कह रहे हैं। उसके बाद नीरज कुमार से कहा गया कि ललन सिंह इलाके में अनंत सिंह के साथ रैली कर रहे हैं और अब पोस्टर भी लगा दिया गया है अनंत सिंह लाल पगड़ी में नजर आ रहे हैं ? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमलोगों का लाल पगड़ी नहीं है हमलोग सफ़ेद और हरा पगड़ी वाले हैं, लाल तो माले वाला का है। उसके बाद पूछा गया कि गलत पगड़ी पहन लिए हैं क्या तो उन्होंने कहा कि हम ड्रेस कॉड तय नहीं करते हैं रही बात अनंत सिंह के साथ जाने कि तो समय तय करेगा क्या करना है ?