Vande Bharat Sleeper Express : मुजफ्फरपुर–नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की उम्मीद जगी, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

Vande Bharat Sleeper Express : मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस चलने की उम्मीद जगी है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिल सकता है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Jan 2026 08:15:17 AM IST

Vande Bharat Sleeper Express : मुजफ्फरपुर–नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की उम्मीद जगी, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

- फ़ोटो

Vande Bharat Sleeper Express : बिहार के उत्तर क्षेत्र के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मुजफ्फरपुर से देश की राजधानी नई दिल्ली के बीच आधुनिक वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की उम्मीद जगी है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो उत्तर बिहार के लाखों यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।


इस प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को पटना में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के प्रतिनिधि और जेडआरसीसी ईसीआर सदस्य हरिराम मिश्रा ने जानकारी दी कि मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के परिचालन की मांग औपचारिक रूप से रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है।


बैठक में कुल छह सांसद, एक विधायक और जेडआरयूसीसी के 38 सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, नई ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और रेल अवसंरचना के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने वंदे भारत, अमृत भारत समेत नई ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे प्रशासन का आभार भी जताया।


बैठक में मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के बीच रात 8 बजे के बाद ट्रेनों के परिचालन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। इस पर बताया गया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसकी अनुशंसा संबंधित स्तर पर कर दी गई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस दिशा में भी सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता है।


गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर–नई दिल्ली रूट पर वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस चलाने की मांग पिछले कई महीनों से लगातार की जा रही है। दिसंबर 2025 में भी केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष ओवरनाइट वंदे भारत ट्रेन चलाने का मुद्दा उठाया था। उस समय रेल मंत्री की ओर से इस रूट को वंदे भारत से जोड़ने पर सैद्धांतिक सहमति जताई गई थी। अब रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।


दरअसल, मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों—जैसे सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण—से बड़ी संख्या में लोग रोजगार, शिक्षा, व्यापार और इलाज के लिए दिल्ली की यात्रा करते हैं। वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों को दिल्ली पहुंचने में 18 से 20 घंटे तक का समय लग जाता है। लंबी यात्रा अवधि के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।


यदि इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होता है, तो यात्रा समय में करीब 5 से 6 घंटे की कमी आने की संभावना है। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में आरामदायक सफर का अनुभव भी मिलेगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आधुनिक कोच, बेहतर सस्पेंशन, शोर रहित यात्रा, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और आरामदायक स्लीपर बर्थ जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


उल्लेखनीय है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस हाल ही में हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर शुरू की गई है, जिसे यात्रियों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। रेलवे की योजना आने वाले दिनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का विस्तार अन्य प्रमुख रूटों पर करने की है। ऐसे में मुजफ्फरपुर–नई दिल्ली रूट को इसमें शामिल किया जाना उत्तर बिहार के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकता है।अब सभी की निगाहें रेलवे बोर्ड के फैसले पर टिकी हैं। यदि प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है, तो मुजफ्फरपुर से दिल्ली का सफर न केवल तेज होगा, बल्कि आधुनिक रेल सुविधाओं के साथ एक नया अनुभव भी देगा।