1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Dec 2025 01:43:16 PM IST
- फ़ोटो
Bihar news today : बिहार के नालंदा जिले में हिलसा थाना क्षेत्र के बिहारी रोड स्थित बुढ़वा महादेव स्थान के पास दिनदहाड़े एक भयावह घटना सामने आई। अपराधियों ने परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दो छात्रों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे छात्र को कुछ दूरी पर ले जाकर हॉकी और डंडे से बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया गया।
घटना के समय आसपास इलाके में दहशत फैल गई। गोली की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक छात्र को बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान उपेंद्र, धनंजय और रौशन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों छात्र हिलसा के सरदार पटेल कॉलेज से बीए पार्ट वन की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। तभी दो गुटों के बीच तीखी नोक-झोंक और गाली-गलौज शुरू हो गई। इसके बाद पांच-छह बदमाशों ने उपेंद्र और धनंजय के पैरों में गोली मार दी, जबकि रौशन को कुछ दूरी पर ले जाकर बेरहमी से पीटा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला पुराने विवाद का नतीजा हो सकता है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद तनाव बढ़ता गया और अंततः यह हिंसक घटना हुई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो छात्रों के पैर में गोली लगी है और लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने के लिए पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।
शहरवासियों ने इस घटना को लेकर पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना होना कानून-व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है और प्रशासन को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि पुलिस समय पर कदम उठाती, तो छात्रों पर हमला नहीं होता।
घटना ने नालंदा के लोगों में भय और गुस्सा दोनों फैला दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की जाएगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था की स्थिति और समाज में सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है। यह मामला न केवल छात्रों की सुरक्षा, बल्कि पूरे इलाके में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी चेतावनी की तरह है।