Bihar Politics: ‘हिजाब विवाद’ पर आया राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का रिएक्शन, जानिए..क्या बोले बिहार के गवर्नर?

Bihar Politics: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हिजाब विवाद पर कहा कि यह कोई विवाद नहीं है। उन्होंने डॉ. नुसरत को नौकरी जॉइन करने की सलाह दी और राजनीति न करने की अपील की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Dec 2025 03:58:12 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हिजाब विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई विवाद ही नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिता की तरह हैं और इसे विवाद कहना दुखद है।


राज्यपाल ने कहा कि 15 दिसंबर को आयुष चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान एक वीडियो के चलते बिहार से लेकर झारखंड, जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान तक सियासी बहस छिड़ गई। वीडियो में दिख रहा था कि सीएम ने अपॉइंटमेंट लेटर लेने आई महिला डॉक्टर नुसरत परवीन द्वारा पहना गया हिजाब पहले हटाने को कहा और फिर अपने हाथ से हिजाब खींच लिया। 


इस वीडियो को राजद ने वायरल किया और कई विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर सुर्खियां बटोरीं। राज्यपाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री का बचाव नहीं कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री सबको अपनी बेटी समझते हैं और बाप-बेटी के बीच में ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए।


उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गलत बात है और इसे विवाद कहना ही दुखद है। राज्यपाल ने डॉ. नुसरत को सलाह दी कि वे अपनी नौकरी जॉइन कर लें और इस मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।