PATNA: बेऊर में पुलिस लिखी बोलेरो से 1020 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस लिखी बोलेरो से 1020 लीटर देसी शराब बरामद की। तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गाड़ी पर पुलिस बोर्ड लगाया था। आरोपी फरार हैं, बोलेरो जब्त कर मामला दर्ज हुआ।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 06:29:01 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब के धंधेबाज अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब तस्कर आए दिन नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र इलाके का है जहां पुलिस लिखी बोलेरो को पुलिस ने जब्त किया है। उसमें से शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 


पुलिस को गुमराह करने के लिए शराब तस्करों ने बोलेरो में पुलिस का बोर्ड लगा रखा था। पुलिस लिखी बोलेरो गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहे थे। वाहन जांच के दौरान बेऊर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त बोलेरो को जब्त कर लिया है। बोलेरो में रखे 1020 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। हालांकि शराब तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।


 गाड़ी देखकर किसी को शक ना हो इसलिए तस्करों ने बोलेरो पर पुलिस का बोर्ड लगा रखा था। लेकिन वाहन जांच के दौरान धंधेबाजों की चालाकी पकड़ी गयी। हालांकि धंधेबाज मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाने के बाद पुलिस ने गाड़ी के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 


पटना वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। शराब तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। बोलेरो का मालिक और ड्राइवर भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।