Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी Bihar News : “बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का राहुल गांधी और तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा - चोर को हमेशा चोर ही आता है पंसद Nepal Jail Break: नेपाल में तख्तापलट के बीच कैदियों का नया खेल, जेल तोड़कर भारत में घुसने की कर रहे थे साजिश; हुआ बड़ा एक्शन Bhojpur police bribery : आरा में पुलिस की ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, अब SP ने लिया एक्शन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Sep 2025 09:29:14 AM IST
PATNA METRO - फ़ोटो FILE PHOTO
PATNA METRO : बिहार की राजधानी पटना के लोगों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। बहुत जल्द आपको पटना की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से राहत देते हुए यह ऐलान सुनाई देगा— "पटना मेट्रो में आपका स्वागत है"। शहरवासियों को आधुनिक परिवहन सुविधा देने के लिए तैयार हो रही यह मेट्रो अब अपने अंतिम चरण में है। पिछले दिनों पटना मेट्रो का सफल ट्रायल रन किया गया और अब इसके उद्घाटन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर का ट्रायल रन अभी जारी है। यदि सबकुछ तय समय पर हुआ तो इस साल नवरात्र के दौरान इसका उद्घाटन होने की संभावना है। यह पटना के लिए ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि अब तक राज्य की राजधानी में मेट्रो सिर्फ सपना थी, लेकिन अब यह हकीकत में बदलने जा रही है।
पहले चरण में भूतनाथ से लेकर ISBT (इंटर-स्टेट बस टर्मिनल) तक मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी। इस रूट पर यात्रियों को सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। यानी कुल 14 घंटे तक लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इस बीच एक फेरा पूरा करने में मेट्रो को लगभग 20 मिनट का समय लगेगा। इसका मतलब है कि यात्रा तेज, सुरक्षित और आरामदायक होगी।
शुरुआती दौर में पटना मेट्रो का किराया आम लोगों को ध्यान में रखते हुए बेहद किफायती रखा गया है। यात्रियों को न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये किराया देना होगा। यह दरें ऑटो और अन्य सार्वजनिक परिवहन की तुलना में न केवल सस्ती हैं, बल्कि तेज और आरामदायक भी साबित होंगी।
खबर है कि इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो सकता है। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन तैयारी इसी दिशा में चल रही है। उद्घाटन के बाद पटना वासियों को पहली बार मेट्रो की सवारी का अनुभव मिलेगा।
इधर, मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर हाल ही में ट्रायल रन किया गया। इस दौरान आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे रूट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़ी सभी बारीकियों की समीक्षा की और अंतिम तैयारियों पर संतोष जताया। इसको लेकर फिलहाल तीन प्रमुख स्टेशन बनाये गए हैं जिसमें ISBT (इंटर-स्टेट बस टर्मिनल), जीरो माइल, भूतनाथ है। यह सभी स्टेशन लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। स्टेशन पर लाइटिंग सिस्टम, इंट्री-एग्जिट गेट्स और तकनीकी उपकरणों की इंस्टॉलेशन का काम अंतिम दौर में है।
बिहार का सबसे घनी आबादी वाला शहर है और यहां ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या रही है। लोगों को रोजाना घंटों सड़क पर जाम में फंसना पड़ता है। मेट्रो की शुरुआत से लोगों को इस समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही मेट्रो समय की बचत करेगी और यात्री निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का यह सिर्फ पहला चरण है। आने वाले समय में इसे और रूट्स से जोड़ा जाएगा ताकि पूरे शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा से जोड़ा जा सके। लंबे समय से जिस मेट्रो प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा था, अब वह पटना की तस्वीर बदलने जा रहा है।
पटना मेट्रो न सिर्फ एक परिवहन साधन है, बल्कि यह शहर की नई पहचान बनने जा रही है। नवरात्र तक इसके उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है और किराया भी आम जनता की जेब के अनुकूल रखा गया है। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब इस परियोजना का उद्घाटन करते हैं और राजधानी पटना का सपना सच होता है।