ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर में करेंगे जनसभा, पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का रोड शो भी आज Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CID करेगी जांच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी

Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Train News: त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। इनमें दानापुर, सहरसा, रक्सौल, धनबाद, पटना से लोकमान्य तिलक, हावड़ा और एसएमभीवी तक की ट्रेनें शामिल हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 03 Sep 2025 06:18:41 PM IST

Train News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो File

Train News: आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु बेंगलूरू, लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी जिनका विवरण निम्नानुसार है।


डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर के रास्ते दानापुर और एसएमभीवी, बेंगलूरु के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें - 

1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.09.2025 से 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 

2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 20.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।  

3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी । 

4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 29.12.2025 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी ।  


मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते रक्सौल एवं सहरसा से लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें - 

5. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 23.09.2025 से 25.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी । 

6. गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 25.09.2025 से 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 

7. गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 

8. गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 


बोकारो-लातेहार-गढ़वा रोड-सिंगरौली-जबलपुर-भुसावल के रास्ते धनबाद और लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेन - 

9. गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 07.10.2025 से 02.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी । 

10. गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 09.10.2025 से 04.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 


झाझा-जसीडीह-आसनसोल के रास्ते पटना और हावड़ा के मध्य चलायी जा रही ट्रेन - 

11. गाड़ी सं. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 

12. गाड़ी सं. 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 


इसके साथ ही डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मदनमहल-भुसावल के रास्ते दानापुर और हडपसर (पुणे) के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा -

गाड़ी सं. 03213/03214 दानापुर-हडपसर-दानापुर स्पेशल - गाड़ी सं. 03213 दानापुर-हडपसर स्पेशल दिनांक 27.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.15 बजे हडपसर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल दिनांक 29.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से 06.45 बजे खुलकर मंगलवार को 19.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमो श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।