Bihar News: रीतलाल यादव ने बिल्डरों से वसूली के लिए बनाया गिरोह, पटना पुलिस ने दायर की चार्जशीट

Bihar News: राजधानी पटना के दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Sep 2025 07:47:53 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: राजधानी पटना के दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। आरोप है कि इन्होंने संगठित गिरोह बनाकर बिल्डरों और अन्य कारोबारियों से रंगदारी और भयादोहन के जरिए वसूली की।


चार्जशीट पटना सिविल कोर्ट की एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सोमवार को दायर की गई। मामले में अनुसंधानकर्ता कुमार अभिनव ने जांच पूरी करने के बाद विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव, चिंकू उर्फ शैलेन्द्र यादव, श्रवण यादव और सुनील महाजन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।


यह केस खगौल थाने में दर्ज हुआ था। खगौल थाने के थाना प्रभारी ने चार्जशीट दायर होने की पुष्टि की है। इस मामले में पुलिस की दबिश के बाद विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव, चिंकू और श्रवण यादव ने 17 अप्रैल को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वर्तमान में विधायक रीतलाल यादव भागलपुर जेल में बंद हैं।


बिल्डर राकेश रंजन ने 10 अप्रैल को खगौल थाने में विधायक और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आरोपितों के कोंथवा स्थित घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 जगहों की तलाशी ली। इसमें बड़ी मात्रा में संपत्ति और दस्तावेज जब्त किए गए। करीब 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, जमीन के कई डीड, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, और छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी शामिल है। 


इस पूरे मामले ने बिहार की सियासत में भी हलचल मचा दी है। विपक्ष ने राजद पर सवाल उठाए हैं कि उनकी पार्टी के विधायक पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं। वहीं, राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सफाई सामने नहीं आई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब मामले की न्यायालय में सुनवाई तेज़ी से होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।