ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिहार में 13 से 15 मई तक बाधित रहेंगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर सेवाएं, SMS के जरिए उपभोक्ताओं को दी गई जानकारी

13 से 15 मई तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कुछ असुविधाओं का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन यह एक लंबी अवधि के लिए सुधारात्मक प्रक्रिया है, जिसका लाभ आने वाले समय में उपभोक्ताओं को मिलेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 May 2025 10:51:05 PM IST

bihar

अपग्रेडेशन कार्य की योजना - फ़ोटो google

BIHAR: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी सेवाओं में तीन दिनों की अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। राज्य की दोनों विद्युत वितरण कंपनियां (1) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) और (2) नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली के अपग्रेडेशन की योजना बनाई है।


इस संबंध में कंपनियों की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 13 मई से 15 मई 2025 तक यह अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। इस अवधि के दौरान प्रीपेड मीटर की कुछ प्रमुख सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।


इन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

दैनिक डिडक्शन (Daily Deduction)

बिजली विच्छेदन (Disconnection)

बैलेंस अपडेट


हालांकि, उपभोक्ता इस दौरान रिचार्ज कर सकेंगे, लेकिन रिचार्ज का बैलेंस मीटर पर अपग्रेडेशन के बाद ही अपडेट होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रक्रिया के दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रहेगी, यानी उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई बाधित नहीं होगी।


किन क्षेत्रों में लागू होगा अपग्रेडेशन?

इस अपग्रेडेशन का कार्य गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के शहरी क्षेत्रों को छोड़कर बिहार के अन्य सभी शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा। इन शहरों को तकनीकी कारणों से इस चरण में शामिल नहीं किया गया है।


SMS के माध्यम से दी गई सूचना

बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इस अस्थायी सेवा-प्रभाव की पूर्व सूचना SMS के माध्यम से भेज दी है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और इस अवधि में जरूरी रिचार्ज पहले से कर लें।


कंपनियों का उद्देश्य: बेहतर सेवा व्यवस्था

SBPDCL और NBPDCL ने स्पष्ट किया है कि यह अपग्रेडेशन उपभोक्ताओं को अधिक सटीक, पारदर्शी और निर्बाध सेवा देने की दिशा में एक कदम है। भविष्य में मीटर रीडिंग, बिलिंग और रिचार्ज संबंधी प्रक्रियाओं को और तेज, डिजिटल और त्रुटिरहित बनाने के लिए यह तकनीकी बदलाव आवश्यक है। 


13 से 15 मई तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कुछ असुविधाओं का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन यह एक लंबी अवधि के लिए सुधारात्मक प्रक्रिया है, जिसका लाभ आने वाले समय में उपभोक्ताओं को मिलेगा। बिजली कंपनियों ने पारदर्शिता बरतते हुए उपभोक्ताओं को पहले ही सूचित कर दिया है और आवश्यक सहयोग की अपील की है।