BIHAR NEWS : नदी में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मातम का माहौल

BIHAR NEWS : नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Sep 2025 01:41:02 PM IST

नवादा में दो की मौत

नवादा में दो की मौत - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : बिहार के नवादा से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आई है। जहां नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,घटना की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद जांच-पड़ताल का काम जारी है। 


जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के रूपौ थाना क्षेत्र में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान नावाडीह गांव के रहने वाले रहमत अली (10) और कैयान अंसारी (11) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस बच्चों को लेकर कागजी कार्यवाई में जुटी हुई है। 

बताया जा रहा है कि, यह घटना नावाडीह पंचायत के नीमडीह आहर में हुई। जहां दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद तालाब में नहाने गए थे। तभी गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद दोनों के शव को तालाब से निकाला। रहमत अली आफताब अंसारी का बेटा था। वहीं कैयान अंसारी हबीब खान का पुत्र था। दोनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


इधर, सूचना मिलने पर कौआकोल के सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर रूपौ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।