ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त

4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज-2 के तहत मार्च 2024 से मार्च 2025 तक डेढ़ लाख किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य था जिसे विद्युत वितरण कंपनियों ने 4 महीने पहले ही पूरा कर लिया। 31 दिसंबर तक 1 लाख 55 हजार कनेक्शन किसानों को दिया गया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 31 Dec 2024 07:30:54 PM IST

kisano tak pahuchi bijli

किसानों तक पहुंची बिजली - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार के डेढ़ लाख किसानों को 2025 मार्च तक बिजली पहुंचाने की लक्ष्य रखी गयी थी। विद्युत वितरण कंपनियों ने उस लक्ष्य को चार महीने पहले दिसंबर में ही पूरा कर दिया। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज-2 के तहत कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के प्रयासों में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। 2024-25 के लिए निर्धारित 1,50,000 कृषि विद्युत कनेक्शनों का लक्ष्य दिसंबर माह में ही पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही, निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए अब तक कुल 1.55 लाख कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।


मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के फेज-2 का लक्ष्य 4.80 लाख कनेक्शन प्रदान करना है, जिसे सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना है। यह योजना किसानों को सशक्त बनाने और कृषि उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से लागू की गई है। वितरण कंपनियों ने यह सुनिश्चित किया है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी हो। किसानों को आवेदन की सुविधा मोबाइल ऐप और स्थानीय सहायता केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। व्यापक प्रचार-प्रसार से इस योजना के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई है।


ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने बताया कि योजना के तहत समय पर आवेदन करने वाले किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही, लंबित कनेक्शनों को भी तय समय-सीमा में पूरा करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ऊर्जा सचिव ने कहा, “यह हमारी साझा प्रतिबद्धता का परिणाम है कि 2024-25 के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले प्राप्त कर लिया गया। यह उपलब्धि किसानों की सुविधा और राज्य के कृषि विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे संकल्प को दर्शाती है। आने वाले समय में भी यह गति बनाए रखी जाएगी।” पंकज कुमार पाल ने कहा कि सभी इच्छुक किसानों को समय पर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, योजना के तहत लक्षित कनेक्शनों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।