1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 15 Aug 2025 04:07:10 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो file
Patna Crime News: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई है, जो पीएमसीएच में कार्यरत थे। घटना चमडोरिया किला रोड की है
बताया जा रहा है कि सन्नी कुमार देर रात अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने रास्ते में उसे घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस और पटना सिटी एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
जांच में सामने आया है कि मृतक सन्नी के भाई संदीप कुमार का मोहल्ले के ही मूतना नामक व्यक्ति से वर्षों से विवाद चल रहा था। पुलिस को शक है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते सन्नी की हत्या की गई है। एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की गहराई से जांच कर रही है।