Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Bihar Crime News: बांका जिले में दो दिन से लापता कोचिंग टीचर राजकुमार मंडल का शव तालाब से बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कपड़े और जूते से पहचान की गई। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 15 Aug 2025 04:28:34 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो file

Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले में दो दिन से लापता एक कोचिंग टीचर की लाश तालाब से बरामद की गई है। मृतक की पहचान बिद्दु बिशनपुर गांव निवासी भरत मंडल के 25 वर्षीय बेटे राजकुमार मंडल उर्फ राजू के रूप में हुई है। वह एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाने के साथ-साथ गांव में भी बच्चों को ट्यूशन दिया करता था।


घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर पंचायत के महोता गांव के पास की है, जहां शुक्रवार को जमुना पोखर तालाब में युवक का शव देखा गया। शव पानी में उल्टा पड़ा था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। मृतक के पिता भरत मंडल ने कपड़े और जूते देखकर बेटे की पहचान की और खुद ही शव को पानी से बाहर निकाला।


परिजनों ने बताया कि राजकुमार दो दिन पहले घरेलू विवाद के बाद घर से निकल गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था। शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों—महोता, बिद्दु बिशनपुर, चपरी, बादशाहगंज से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।


ग्रामीणों और परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है, हालांकि परिजनों का कहना है कि राजकुमार का किसी से कोई निजी विवाद नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही चौकीदार बबलू पासवान मौके पर पहुंचे और थाने को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर ऐंगल से जांच शुरू कर दी है।