1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 26 Jan 2026 11:11:49 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar expressways news : पटना से पूर्णिया छह लेन एक्सप्रेस वे बन रहा है. जल्द ही यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई ने इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया है कि पटना–पूर्णिया एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 245 किलोमीटर होगी. यह सिक्स लेन एक्सप्रेस वे होगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा समय काफी कम हो जाएगा. इस एक्सप्रेस वे की लागत करीब 27000 करोड रुपए है. एक्सप्रेस वे के लिए पटना से पूर्णिया के बीच जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है और जल्दी ही 3ए का गजट प्रकाशित हो जाएगा जिसके बाद लोग क्लेम कर सकते हैं. फिर जांच के बाद 3D का गजट पास होगा. 3D के गजट के बाद लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होगी. जब 80% जमीन का अधिग्रहण हो जाएगा तो इसका टेंडर भी हो जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे में पूर्णिया जिला में करीब 59 किलोमीटर सड़क बनेगी. जिसमें आठ जगह कनेक्टिविटी भी होगी. तीन जगह आरओबी बनेगा और कई जगह अंडर पास होंगे. उन्होंने बताया कि एन एच 107 का काम भी 81 किलोमीटर पूरा हो चुका है और कुछ जगह आरओबी और पुल निर्माण का काम चल रहा है जो जल्द पूरा हो जाएगा.
इसको लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने हाल ही में कहा था कि पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे का जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है. खगड़िया पूर्णिया एन एच 31 का काम भी शुरू होने वाला है. इसके अलावा सिलीगुड़ी गोरखपुर एक्सप्रेस वे का काम शुरू है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से बिहार में सड़कों का जाल बिछ जाएगा और यहां का काफी विकास होगा