वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 27 Apr 2025 05:05:48 PM IST
पूर्णिया में भव्य आयोजन - फ़ोटो reporter
Purnea News: पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025 का दूसरा दिन भी पूरे जोश और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन जिला प्रशासन के संरक्षण में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राहुल कुमार और विवेक कुमार के नेतृत्व में, "एक्स्ट्रा-सी" संस्था द्वारा, रेरा (RERA) के इवेंट पार्टनर सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें फेस्ट कोऑर्डिनेटर विशेक चौहान, इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा, राहुल शांडिल्य, क्विज मास्टर एलन कोवेल तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद आर्ट गैलरी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 250 से अधिक उभरते कलाकारों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत कलाकृतियों से सबको प्रभावित किया। इसके साथ ही जनरल क्विज, क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड और इंडिया क्विज के मंचीय राउंड भी सफलतापूर्वक आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के सफल समापन के बाद भव्य समापन समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ इतिहासकार प्रोफेसर रत्नेश्वर मिश्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विशेक चौहान, राजेश चंद्र मिश्रा, राजीव राज (कलाकार), गुल्लू दा (कलाकार), मनोरंजन जी, विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार सौरभ जी, शरद चंद्र पांडेय, विवेक राय, रोहित झा, राहुल शांडिल्य तथा अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
समारोह में सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर रत्नेश्वर मिश्रा, राजेश चंद्र मिश्रा, राजीव राज और मनोरंजन जी ने प्रेरक भाषण दिए। कार्यक्रम का समापन विशेक चौहान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:
जनरल क्विज:
- प्रथम स्थान: विशाल, दिप्तो, शादाब (टीम - तिहाड़ टू बिहार)
- द्वितीय स्थान: ऋषि शेखर, दर्शिल, सबल कुमार (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल - आर्यभट्ट टीम)
- तृतीय स्थान: सुधांशु पाल, मोहम्मद रहमान सिद्दीकी, मोहम्मद अघाज़ (टीम टीचर्स)
इंडिया क्विज:
- प्रथम स्थान: विशाल, दिप्तो, शादाब (टीम - तिहाड़ टू बिहार)
- द्वितीय स्थान: सुधांशु पाल, मोहम्मद रहमान सिद्दीकी, मोहम्मद अघाज़ (टीम टीचर्स)
- तृतीय स्थान: शुभि श्रीवास्तव, वंश कुमार, वीर शाह (सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा)
क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड:
- प्रथम स्थान: शुभि श्रीवास्तव, वंश कुमार, शौर्य श्रीवास्तव (सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा)
- द्वितीय स्थान: आकाश केशव, विवेक कुमार, आकाश अरव (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल - गंगोत्री टीम)
- तृतीय स्थान: श्लोक कश्यप, हेतु कुमार, श्रेष्ठ कुमार (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल - टीम एक्स)
स्पेलिंग बी (अंग्रेजी):
- प्रथम स्थान: आकाश केशव (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल)
- द्वितीय स्थान: आयुष गुप्ता (सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, गुलाबबाग)
- तृतीय स्थान: राज्यदा मिश्रा (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल)
स्पेलिंग बी (हिन्दी):
- प्रथम स्थान: अर्नव गुप्ता (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल)
- द्वितीय स्थान: प्रेरणा प्रियदर्शिनी (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल)
- तृतीय स्थान: श्रुति कुमारी (डीएवी स्कूल)
क्रिएटिव राइटिंग (अंग्रेजी):
- प्रथम स्थान: इशिता आनंद (ड्रीम अचीवर स्कूल)
- द्वितीय स्थान: ज़ैशा परवीन (जी डी गोयनका स्कूल)
- तृतीय स्थान: शिवम राज गुप्ता (जी डी गोयनका स्कूल)
क्रिएटिव राइटिंग (हिन्दी):
- प्रथम स्थान: स्नेहा फ्रांसिस (सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल, पुर्णिया)
- द्वितीय स्थान: अर्नव गुप्ता (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल)
- तृतीय स्थान: सिद्धि कुमारी (विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल)
पेंटिंग प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: आयुष रॉय (ब्राइट करियर स्कूल)
- द्वितीय स्थान: देव राज गिरी (बिजेंद्र पब्लिक स्कूल)
- तृतीय स्थान: अनुष्का राज (जी डी गोयनका स्कूल)
विशेष धन्यवाद:
हम सभी प्रतिभागियों, उनके माता-पिता, विद्यालयों, प्राचार्यों और शिक्षकों का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिनके अपार सहयोग, अद्भुत सहभागिता और अनुशासन ने पुर्णिया माइंडफेस्ट 2025 को ऐतिहासिक बना दिया। भीषण गर्मी के बावजूद छात्रों का उत्साह अविस्मरणीय रहा।
हमारे आयोजन साथी रेरा (RERA) तथा प्रायोजकों का भी हृदय से आभार:
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस
- बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
- होटल मे फेयर
- रूपबानी सिनेमा
- पुर्णिया पब्लिक स्कूल
- विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल
- विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- विद्या विहार करियर प्लस
- ब्रजेश ऑटोमोबाइल
आप सभी के सहयोग से पुर्णिया माइंडफेस्ट 2025 एक नई ऊंचाई तक पहुंचा। हम भविष्य में और भी भव्य आयोजनों के साथ फिर मिलेंगे।