ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता

स्थानीय युवकों का कहना है कि हम चाहते हैं कि धार्मिक आयोजनों में हमारी संस्कृति और परंपरा दिखे, न कि अश्लीलता। इस पूरे आयोजन में नगरा और आसपास के गाँवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जहाँ एक ओर श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 07:02:59 PM IST

बिहार

आस्था के नाम पर अश्लीलता - फ़ोटो सोशल मीडिया

 CHAPRA: छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा इस बार विवादों में घिर गई है। धार्मिक आस्था और परंपरा के इस पावन पर्व पर जहाँ भक्तिमय और श्रद्धा का वातावरण होना चाहिए था, वहां पर आर्केस्ट्रा की नर्तकियों ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इसे लेकर लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। पिछले दो वर्षों से लगातार एसएसपी और एनजीओ की टीमें जिले में नाबालिग बच्चियों को अनैतिक धंधे से मुक्ति दिलाने का अभियान चला रही हैं। लेकिन दूसरी तरफ, जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता परोसी जा रही है। 


ग्रामीणों का कहना है कि यह माहौल भक्ति को तो दूषित कर ही रहा है, साथ ही युवाओं और युवतियों पर बुरा असर डाल रहा है। शोभायात्रा में दर्जनों ट्रॉलियाँ शामिल थीं। देवी-देवताओं की प्रतिमाओं और पूजा-पाठ के साथ कई जगहों पर फूहड़ गानों और नृत्य का प्रदर्शन हुआ। लोगों का कहना है कि यह पूजा है या मेले के नाम पर फूहड़ता? प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए।


हालाँकि, विवाद के बावजूद प्रशासन सतर्क रहा। चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसी बीच, कुछ सकारात्मक दृश्य भी सामने आए। नगरा मुख्य चौक पर युवाओं ने भक्ति गीतों और देशभक्ति गीतों पर जुलूस का नेतृत्व किया। साथ ही पारंपरिक तलवारबाजी का प्रदर्शन कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।


स्थानीय युवकों का कहना था कि हम चाहते हैं कि धार्मिक आयोजनों में हमारी संस्कृति और परंपरा दिखे, न कि अश्लीलता। इस पूरे आयोजन में नगरा और आसपास के गाँवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जहाँ एक ओर श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर अश्लील आयोजनों को लेकर असहमति भी साफ झलकी।

छपरा से पवन सिंह की रिपोर्ट