ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ?

Bihar News: चलती ट्रेन से गिरकर कोर्ट मुंशी की मौत, लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का देकर नीचे फेंका

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर ट्रेन में लूटपाट के दौरान बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर कोर्ट में कार्यरत मुंशी की दर्दनाक मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 09:25:34 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर ट्रेन में लूटपाट के दौरान बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर कोर्ट में कार्यरत मुंशी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिद दुबे टोला निवासी 45 वर्षीय पप्पू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वे पिछले चार वर्षों से समस्तीपुर सिविल कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। घटना के शहर स्थित भोला टॉकीज गुमटी के पास जयनगर-पटना इंटरसिटी से शुक्रवार सुबह की है। 


जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजे की है। पप्पू कुमार जयनगर-पटना इंटरसिटी से गांव लौट रहे थे। समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद भोला टॉकीज गुमटी के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने पप्पू का मोबाइल फोन और डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। जब बदमाश चलती ट्रेन से उतरने लगे, तो पप्पू ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रैक पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


सूचना मिलते ही परिजन और गांव के सरपंच कुंदन तिवारी समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी रूपम कुमारी तो बेसुध हो गईं। पप्पू की एक 14 वर्षीय बेटा प्रियांशु कुमार (नवमीं कक्षा में छात्र) और 12 वर्षीय बेटी शांभवी ठाकुर (अष्टम कक्षा की छात्रा) है। पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत हैं। पूरा परिवार बीते 8 वर्षों से समस्तीपुर शहर के आदर्शनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहा था।


पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके।


परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा रोष जताते हुए रेलवे और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय समाजसेवियों और वकील संघ ने भी घटना की निंदा की है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा की मांग की है।