1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 03 Sep 2025 03:13:05 PM IST
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - फ़ोटो सोशल मीडिया
SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले में आयोजित बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंच पर नारा लगा रहे विधायक मिथिलेश कुमार से अचानक माइक छीन लिया और मंच पर खड़े दूसरे नेता को थमा दिया। बताया जाता है कि विधायक मिथिलेश कुमार मोदी जी की मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार और नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगा रहे थे।
फिर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद लगाने लगे। उसके बाद फिर अपने मन से दूसरा नारा लगाने लगे। कहने लगे कि इंडि वाले शर्म करो। जो नारा लगाने के लिए कहा गया था वो नारा लगाने के बजाय वो इंडि वाले शर्म करो का नारा लगाने लगे। इसी बात से नित्यानंद नाराज हो गये। जबकि नित्यानंद कह रहे थे कि मोदी जी की मां का अपमान..नहीं सहेगा हिन्दुस्तान कहिये लेकिन वो इंडि वाले शर्म करो कह रहे थे। तभी नित्यानंद राय ने कैमरे के सामने कार्यकर्ताओं के भीड़ के बीच विधायक से माइक छीन लिया और दूसरे नेता को थमा दिया।
भाजपा विधायक मिथलेश कुमार की पहचान एक “बातूनी नेता” के तौर पर होती है, इतना ही नहीं माइक छीनने के कुछ देर बाद भी विधायक जोर-जोर से नारा लगाते नजर आए। उनके पास में नित्यानंद खड़े थे। उन्होंने विधायक के हाथ से माइक छीन लिया। यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।