1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 01 May 2025 12:28:56 PM IST
वैशाली में रफ्तार का कहर - फ़ोटो reporter
Bihar News: वैशाली के लालगंज मुख्य मार्ग पर बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज की है।
घटना से नाराज स्थानीय लोगों पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर देखते ही देखती पिकअप वैन जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी 24 वर्षीय रोशन कुमार बताया गया है। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझकर सड़क जाम खत्म कराया है।