1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Dec 2025 08:13:55 AM IST
- फ़ोटो GOOGLE
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने लेवल-01 ग्रुप डी के कुल 22 हजार पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर 21 जनवरी 2026 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। अभी केवल संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है और आरआरबी जल्द ही विस्तृत अधिसूचना भी जारी करेगा।
ग्रुप डी की इस भर्ती में सबसे अधिक पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-फोर के लिए हैं, जिनकी संख्या 11 हजार है। इसके अतिरिक्त प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट (ट्रैक मशीन, ब्रिज, पी-वे, टीआरडी), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू) और असिस्टेंट (एस एंड टी) जैसे पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी मिलाकर इस भर्ती के लिए 22 हजार पद उपलब्ध हैं।
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के माध्यम से होगी। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। आरआरबी के अनुसार, ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि कुछ विशिष्ट पदों पर ITI पास होना जरूरी होगा।
विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि रेलवे में पिछले साल लेवल-01 पदों के लिए कुल 33 हजार वैकेंसी निकली थी, जिस पर देशभर से रिकॉर्ड 1.8 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे। इस भर्ती में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होंगे, जिसे जनवरी 2026 के मध्य में आयोजित किए जाने की संभावना है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आवेदन प्रक्रिया के दौरान सभी निर्देशों और शर्तों का ध्यानपूर्वक पालन करें और समय रहते अपने दस्तावेज़ तैयार रखें।