लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की दिल्ली कोर्ट में पेशी, NIA ने मांगी 15 दिन की रिमांड

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को IGI एयरपोर्ट से NIA ने गिरफ्तार किया। बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले समेत 18 से अधिक गंभीर केसों में आरोपित अनमोल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां NIA

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 06:04:13 PM IST

बिहार

NIA कसेगी शिकंजा - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: अमेरिका ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत भेज दिया है। जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। अनमोल विश्नोई को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से NIA और दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अनमोल को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया था। बताया जाता है कि जेल से बाहर आने के बाद वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भाग गया था।


अनमोल विश्नोई बाबा सिद्दीकी, सिद्धू मूसेवाला हत्या और सलमान खान के घर फायरिंग जैसे 18 से अधिक गंभीर मामलों में आरोपी है। जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। अनमोल को अमेरिका से भारत में डिपोर्ट किया गया है। 19 नवंबर को IGI एयरपोर्ट पर NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने उसे धर दबोचा। एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां NIA ने  कोर्ट से अनमोल बिश्नोई की 15 दिन की कस्टडी की मांग की है।


मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस विश्नोई का छोटा भाई अनमोल 2022 से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में छिपा हुआ था। बाबा सिद्दीकी, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग और ऑनलाइन धमकी सहित 18 से अधिक गंभीर मामलों में अनमोल आरोपी है। वह अमेरिका में रहकर ही आपराधिक वारदातों को निर्देशित किया करता था और एक्सटॉर्शन रैकेट भी चलाता था।


उसके खिलाफ 35 से ज्यादा हत्याकांड और 20 से अधिक अपहरण, धमकी और हिंसा की वारदातों से जुड़े सबूत मिले हैं। उसके पास भारत के दो पासपोर्ट मिलने की बात सामने आ रही है। जो फर्जी दस्तावेज़ों के उपयोग कर बनाने की ओर इशारा करता है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में उसे पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार NIA ने अनमोल बिश्नोई की 15 दिन की कस्टडी कोर्ट से मांगी है।.