Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े स्कूटी सवार शिक्षिका की हत्या, बदमाशों ने हेलमेट उतरवाया और सिर में दाग दी गोली

Bihar Crime News: अररिया जिले में स्कूल जा रही महिला शिक्षिका शिवानी कुमारी को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 03 Dec 2025 01:36:17 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के अररिया जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब स्कूटी से स्कूल जा रही एक महिला शिक्षिका को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना बुधवार की सुबह नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह कन्हैली में हुई। 


मृतका शिवानी कुमारी (28 वर्ष) मध्य विद्यालय खाबदह कन्हैली में पदस्थापित थीं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली थीं। वे रोज की तरह फारबिसगंज स्थित डेरा से अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं।


स्कूल से लगभग सौ मीटर पहले शिवमंदिर के समीप बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी रोककर पहले हेलमेट खुलवाया और फिर सीधे कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही शिवानी कुमारी सड़क पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


घटना की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण सुधीर यादव और गौरव कुमार ने उन्हें एक कार में लादकर सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुधीर यादव ने बताया कि वे अपने खेत में गेंहू की बुआई कर रहे थे और स्कूल की ओर भागते कुछ लोगों को देखकर तुरंत वहां पहुंचे।


एसपी अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और नरपतगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।