Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: mritunjay Updated Sun, 17 Aug 2025 04:23:52 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE
ARWAL: अरवल जिले में घटित एक दिल दहला देने वाले हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर कर अपनी तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया है। यह मामला कुर्था थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है, जहां दामाद की हत्या कर शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाने का आरोप उसके ही ससुर पर लगा है। पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को प्रतापपुर निवासी रूबी देवी ने कुर्था थाना में आवेदन दिया था कि उनके पति राजकुमार का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। इस आवेदन पर कुर्था थाना कांड संख्या 14/08/2025, दिनांक 14 अगस्त 2025, धारा 140 (3)/351 (2)/3 (5) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।16 अगस्त को ग्रामीणों ने प्रतापपुर गांव से लगभग 1.5 किलोमीटर उत्तर धान के खेत में एक कटा हुआ सिर फेंका हुआ पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए सिर की पहचान कराई गई।
मृतक की पत्नी रूबी देवी ने पुष्टि की कि यह सिर उनके पति राजकुमार का ही है, जिसका दो दिन पहले अपहरण किया गया था।मामले की गहन जांच और पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। मृतक के ससुर चन्द्रजीत सिंह ने ही अपने दामाद राजकुमार का अपहरण कर हत्या करवाई थी। इस घिनौनी साजिश में उन्होंने प्रतापपुर निवासी रामचन्द्र यादव पिता-उमेश यादव को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आई।
गिरफ्तार रामचन्द्र यादव ने पुलिस को बताया कि 12 और 13 अगस्त की मध्य रात्रि को, चन्द्रजीत सिंह की निशानदेही पर, उसने अपने छह अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर राजकुमार का अपहरण किया। अपहरण के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को दो हिस्सों में बांटा गया सिर को धान के खेत में फेंक दिया गया जबकि धड़ को पाईन नदी किनारे मिट्टी में गाड़ दिया गया। डीएसपी कृति कमल ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चन्द्रजीत सिंह की निशानदेही पर शव के धड़ को बरामद किया गया। शव को छिपाने में प्रयुक्त रस्सी भी घटनास्थल से मिली। इसके अलावा, रामचन्द्र यादव के पास से हत्या की सुपारी की रकम में मिले 50 हजार रुपये में से 30,500 रुपये भी पुलिस ने जब्त कर लिए।
यह रकम हत्या में उसकी हिस्सेदारी थी।डीएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में कुर्था थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, पुपु अ0नि0 स्मिता उपाध्याय, पुपु अ0नि0 रूपेश कुमार, पुपु अ0नि0 दिलीप रजक, स0अ0नि0 चन्द्रदेव महतो, पी0टी0सी0 राजीव कुमार तथा सिपाही राहुल कुमार की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।