1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 03 Dec 2025 05:55:16 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर सनसनी फैल गई, जब बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। घटना सरैया के पास की है, जहां नदी के किनारे दुर्गंध महसूस होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
करीब 35 वर्ष उम्र की प्रतीत हो रही यह महिला कई दिनों पुरानी लग रही है, जिसके कारण पहचान करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का दावा है कि शव लगभग 10 दिन पुराना हो सकता है। बोरे में बंद होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को नदी में फेंका गया होगा।
घटना की सूचना फैलते ही मुजफ्फरा, डीहपर, मलह डीह, भवानंदपुर समेत आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग नदी तट पर जमा हो गए। वीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। घटनास्थल पर एसआई जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार समेत पुलिस बल तैनात रहा।
इधर, पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। कुछ लोग इसे हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि एक दिन पहले भी इसी नदी में एक लड़की का शव बहता देखा गया था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।