1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 10 Nov 2025 06:15:50 PM IST
रिश्तों का कत्ल - फ़ोटो REPORTER
BEGUSARAI CRIME: बेगूसराय से एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मामूली जमीनी विवाद के चलते भाई ने अपने ही सगे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह हृदयविदारक घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोल गांव वार्ड नंबर-7 की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय शंभू राम, पिता स्वर्गीय रामाशीष राम, निवासी रचियाही धोबी टोल के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि सुबह से ही जमीनी विवाद को लेकर उनके चाचा संजय राम और विनोद राम के साथ कहासुनी हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद बढ़ने पर दोनों चाचा ने घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार को भी बेरहमी से पीटा गया।
विशाल ने बताया, “हम किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन मेरे पिता शंभू राम को चाचा संजय और विनोद ने पकड़ लिया और घर में बंद कर बेहरमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।” घटना के बाद आरोपी संजय और विनोद सहित पूरा परिवार फरार हो गया।
मृतक के दूसरे पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि एक दिन पहले पंचायत हुई थी, जिसमें सरपंच और मुखिया की मौजूदगी में तीनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा तय हुआ था। सभी भाइयों ने उस फैसले को स्वीकार भी कर लिया था। लेकिन इसके बावजूद विनोद कुमार ने पंचायत के फैसले का विरोध करते हुए फिर से झगड़ा शुरू कर दिया, जो देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में सिंघौल थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक को शुगर की बीमारी थी और मारपीट के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।