Bihar Crime News: बिहार में ज्वेलर्स की दुकान में भीषण डकैती, चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों के सोना-चांदी लूट ले गए बदमाश

Bihar Crime News: बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में डकैती की बड़ी वारदात हुई है। डकैतों ने चौकीदार को बंधक बनाकर करीब डेढ़ किलो सोना, चांदी और नकदी लूट ली। पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 19 Sep 2025 02:06:08 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी-3 में बीती रात एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। अज्ञात डकैतों ने चौकीदार को बंधक बनाकर सोना-चांदी की दुकान में धावा बोला और लाखों की संपत्ति लूट ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग भयभीत हैं।


जानकारी के अनुसार, डकैत रात करीब 2 बजे दुकान के चौकीदार पर टूट पड़े। उसके साथ जमकर मारपीट की गई और बाद में उसके हाथ-पांव बांधकर बंधक बना दिया गया। इसके बाद अपराधियों ने बेखौफ होकर दुकान का शटर तोड़ा और अंदर घुस गए। डकैतों ने दुकान के अंदर रखे लोहे के लॉकर को तोड़ डाला और करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण, 15 हजार कैश. चांदी व अन्य कीमती रत्न-जवाहरात समेट लिए। चोरी की कुल राशि लाखों में आंकी जा रही है।


दुकान मालिक तेघड़ा के निवासी शंभू शाह ने बताया कि रोजाना की तरह उन्होंने दुकान बंद कर घर लौट गए थे। रात में मकान मालिक ने उन्हें मोबाइल से फोन कर घटना की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर रखा लॉकर भी क्षतिग्रस्त मिला।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी मनीष ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है। तकनीकी जांच भी चल रही है। उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है।