1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 11:09:11 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के तुरडी गांव में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के शिव मंदिर के पास 25 वर्षीय विवाहिता बिजली कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका गुजर दास की पुत्री बताई जा रही है, जिसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व मडुआवरण गांव में हुई थी। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंची। बौसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसएफएल (साइंटिफिक फ़ॉरेंसिक लैब) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाने की तैयारी की गई। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर ध्यान दे रही है। विवाहिता की दो साल पहले हुई शादी और उसके बाद की परिस्थितियों को भी जांच में शामिल किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच चल रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था और ग्रामीण इलाकों में सतर्कता बढ़ाने की दिशा में भी प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।