ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; जानिए.. शेड्यूल Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; जानिए.. शेड्यूल PMCH Junior Doctors Strike: पटना में मरीजों की बढ़ने वाली है परेशानी, हड़ताल पर गए PMCH के जूनियर डॉक्टर; ओपीडी सेवा ठप PMCH Junior Doctors Strike: पटना में मरीजों की बढ़ने वाली है परेशानी, हड़ताल पर गए PMCH के जूनियर डॉक्टर; ओपीडी सेवा ठप CM Nitish Gift: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, इन लागों को फ्री में मिलेगी जमीन बस करना होगा यह काम Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी से पहले सामने आई 'लालबाग के राजा' की पहली झलक, अद्भुत रूप देख भाव-विभोर हुए भक्त Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार ने जविप्र डीलरों को दिया चुनावी तोहफा...बढ़ा दिया कमीशन, अब इतना रू मिलेगा NITISH CABINET : अब पटना से भी शुरू होगी विदेशी विमान, कैबिनेट से मिल गई मंजूरी Bihar Crime News: बिहार में 18 साल के छात्र की हत्या से सनसनी, निर्माणाधीन मकान से मिली डेड बॉडी Bihar Cabinet Meeting: बिहार में इस जगह पर 100 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, अरवल- औरंगाबाद- भोजपुर-रोहतास व पटना के लाखों लोगों को होगा फायदा

Bihar Crime News: बेटी मां के लिए लगाती रही गुहार, पिता करता रहा प्रहार; चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर पति ने पत्नी की हत्या

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मार डाला है। घटना पीपरपांती गांव के नदी थाना क्षेत्र के कोसी किनारे रविवार की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Aug 2025 09:52:02 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीट कर अपनी पत्नी को मार डाला है। घटना पीपरपांती गांव के नदी थाना क्षेत्र के कोसी किनारे रविवार की है। नशेड़ी पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर 40 वर्षीय पत्नी सबीरा खातून उर्फ सबरी खातून की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पति ने घटना को अंजाम दिया है।


जानकारी के मुताबिक, आरोपित पति मो. इसराइल पेशे से ऑटो चालक है। सबीरा का मायका कटिहार के रौतारा स्थित फुदना कुमरह गांव में है। घटना के वक्त सबीरा चापाकल पर काम कर रही थी। इस दौरान पति पहुंचा और बिना कुछ बोले चापाकल के हैंडल से पत्नी के सिर के पिछले हिस्से और गर्दन पर लगातार कई बार हमला किया। इस कारण पत्नी लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद मृतका की 14 वर्षीया बेटी सोनिया खातून पिता से मां के जान की भीख मांगती रही पर पिता ने एक नहीं सुनी।


घटना की सूचना पर नदी थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। इसके बाद छापेमारी कर आरोपी पति मो. इसराइल बैठा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चापाकल का हैंडल भी बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष केशव चंद्र ने बताया कि मृतका के भाई खुर्शीद आलम के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 


पुछताछ के दौरान पता चला कि वह नशेड़ी का है, जिसका अक्सर पत्नी विरोध करती थी। इस वजह से दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहा और पारिवारीक कलेश भी होता था। जिसपर मो. इसराइल नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। रविवार को भी किसी बात पति-पत्नी में विवाद हुआ। इधर, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक वर्षों से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था।


बताया जा रहा मृतका को तीन पुत्री और एक पुत्र है, जिसमें दो पुत्री सरजो खातून और मोनी खातून की शादी हो चुकी है। एक पुत्री सोनिया खातून माता-पिता के साथ घर पर रहती है। जबकि, एकमात्र पुत्र जाफर दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। महिला का मायेका कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के फुदना कुमरह गांव में है। वह मो. वली की बड़ी पुत्री थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के माता-पिता, भाई और अन्य दर्जनों परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतका के भाई मो. आजम ने बताया कि उसी घर में उसकी दो बहनों की शादी हुई थी। फिलहाल, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।