1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 23 Sep 2025 05:39:37 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जीरो माइल स्थित एक होटल के पास की गई।
निगरानी विभाग, पटना के डीएसपी श्रीराम चौधरी ने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड के रसीदपुर पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सुमित अपने पैक्स भवन का गोदाम निर्माण करवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन दिया था। आवेदन की स्वीकृति के बदले सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी लेकिन मामला 10 हजार रुपये पर तय हुआ।
पैक्स अध्यक्ष ने 15 सितंबर को निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। सत्यापन के बाद मंगलवार को सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और पैक्स अध्यक्ष के बीच पैसे के लेन-देन का समय तय हुआ। उसी दौरान अधिकारी ने 10 हजार रुपये लेकर बैग में रखा, तभी निगरानी टीम ने उसे दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, सहकारिता पदाधिकारी आज सिमरिया में आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में ड्यूटी पर थे। वहां से लौटने के बाद जीरो माइल स्थित होटल के पास उन्होंने परिवादी से 10 हजार रुपये लिए और नोट बाग में रख दिए, तभी निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपी पदाधिकारी को सर्किट हाउस लाकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।