Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसघोर सीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर, दो लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

Bihar Crime News: बेगूसराय में निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए सीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर को रंगेहाथ दो लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 09 Sep 2025 02:41:44 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार हो रहे एक्शन के बावजूद भ्रष्ट सरकारी अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर सीओ और डाटा  एंट्रीऑपरेटर को दो लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है।


दरअसल, निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि डंडारी ब्लॉक में तैनात सीओ राजीव कुमार और वहां का डाटा एंट्री ऑपरेटर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और लोगों से काम करने के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग की टीम मंगलवार को बेगूसराय पहुंची।


निगरानी की टीम ने डंडारी ब्लॉक में जाल बिछाया और जैसे ही सीओ राजीव कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार घूस के रूप में दो लाख रुपए पीड़ित शख्स से ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा। पूछताछ के बाद दोनों को निगरानी की टीम अपने साथ ले गई है।


विजिलेंस डीएसपी अरुणोदय पाण्डेय ने बताया कि  डंडारी थाना क्षेत्र के बांक निवासी परिवादी विजय कुमार चौरसिया ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमाबंदी कार्य के नाम पर सीओ राजीव कुमार ने 3 लाख रिश्वत की मांग की जा रही है। सत्यापन के क्रम में 2 लाख की रिश्वत की पुष्टि हुई। 


इसके बाद निगरानी कांड संख्या 76/2025, 8 सितंबर को दर्ज की गई। छापेमारी के दौरान रिश्वत की रकम पहले डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार ने ली और फिर अंचल अधिकारी को सौंपी गई, जिसके बाद दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।