1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 04 Oct 2025 04:39:43 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI
Bihar Crime News: इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर से आ रहीं है, जहां अमरूद के पेड़ के विवाद में महिला को गोली मारी गई है। फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक अन्य महिला जख्मी हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए हैं।
दरअसल, घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव की है। जख्मी महिला को गोली गर्दन के बीचो बीच लगी है जबकि मारपीट के दौरान एक पक्ष के बाप-बेटे समेत चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार, गोली से जख्मी महिला गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव निवासी सोनू साह की 25 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी है जबकि मारपीट में एक पक्ष के उसी गांव के निवासी श्रीराम सिंह, उनके दो पुत्र विशाल, बलवीर एवं पुत्री अनुराधा शामिल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।