Bihar Crime News: बिहार में यहां दुकानदार की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: छपरा के भालुआ बुजुर्ग में पीडीएस दुकानदार बलिराम यादव की धारदार हथियार से हत्या। सोते समय हमला, इलाके में सनसनी। पुलिस जांच में जुटी, हत्यारों की तलाश जारी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 10:24:27 AM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भालुआ बुजुर्ग गांव में सोमवार रात एक 66 वर्षीय जनवितरण प्रणाली दुकानदार बलिराम यादव उर्फ बलि यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक बलिराम यादव, स्वर्गीय शिवपूजन यादव के पुत्र, भालुआ बुजुर्ग गांव के निवासी थे और वर्षों से पीडीएस दुकानदार के रूप में कार्यरत थे। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, बलिराम रात में घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहे थे। सुबह जब वह नहीं उठे तो उनकी पत्नी प्रभावती देवी उन्हें जगाने गईं। वहां उन्होंने बलिराम का खून से लथपथ शव देखा, उनके गले और सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे।


इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि उस रात गांव में अष्टयाम का आयोजन चल रहा था, जिसके शोर में हत्या की आहट किसी को नहीं मिली। अपराधियों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस पुरानी रंजिश, दुकानदारी विवाद या पारिवारिक मुद्दों सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है।  


रिपोर्टर: पवन कुमार सिंह