1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 09:14:05 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के गया जिले में बीती रात एक ऐसा हादसा हुआ है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जन सुराज पार्टी के प्रमुख नेता और संभावित विधानसभा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पर रामपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गनीमत रही कि गोली उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी की बॉडी पर लगी और वे खुद बच गए। घटना देर रात की थी, जब गजेंद्र अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। बारिश की वजह से सड़कें सूनी थीं और अपराधियों ने इसी का फायदा उठाया। दो बाइक सवार, काले कपड़ों में लिपटे, अचानक आए और गाड़ी पर कई राउंड गोलियां दाग दी। ड्राइवर ने किसी तरह सूझबूझ से उनकी जान बचा ली, वरना हालात और बिगड़ सकते थे।
गजेंद्र सिंह जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के करीबी हैं। वे दलित और पिछड़े वर्गों के मुद्दों पर काम करते हुए आगामी चुनाव में गया विधानसभा से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे। पार्टी के सदस्यता अभियान में उनकी भूमिका अहम रही है। हमले के बाद उन्होंने कहा कि ये साफ राजनीतिक साजिश है। मैं डरने वाला नहीं, जनता का समर्थन मेरी ताकत है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश फायरिंग के बाद फौरन भाग निकले, जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने बताया है कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है, सीसीटीवी फुटेज चेक हो रहे हैं। अपराधियों को जल्द पकड़ लेंगे और गजेंद्र को अतिरिक्त सुरक्षा दे दी गई है।
प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले बिहार की राजनीति को हिंसक बनाने की कोशिश है, इसके बावजूद हमारा संघर्ष जारी रहेगा। विपक्षी दल भी इसे निंदनीय बता रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे। गया में चुनावी माहौल तल्ख है, ऐसे में अब पार्टी सूत्र कहते हैं कि ये हमला स्थानीय गुंडों की करतूत हो सकती है जो राजनीतिक दबाव में काम कर रहे। जिला प्रशासन ने आगे सुरक्षा कड़ी करने का वादा किया है।