Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप

Bihar Crime News: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव में चाकूबाजी की घटना में 17 वर्षीय गोलू कुमार की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sat, 01 Nov 2025 06:27:44 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव में शनिवार की सुबह दो युवकों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। 


मृतक की पहचान जमुरना गांव निवासी पिंटू खरवार के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता पिंटू खरवार ने बताया कि उनका बेटा गांव के बाहर पुलिया पर बैठा हुआ था। इसी दौरान यादव परिवार के एक लड़के ने आकर बिना किसी विवाद के उसकी गर्दन और कंधे के बीच में चाकू मार दिया। 


आनन-फानन में परिजनों ने घायल गोलू को रेफरल अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मोहनिया रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही गोलू की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वारदात का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।


घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने फोन पर बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या की असली वजह क्या थी।