1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Oct 2025 08:56:42 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के लखीसराय जिले में एक परिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और 58 साल के शैलेंद्र महतो की सुबह-सुबह चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। माणिकपुर थाना क्षेत्र के इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। बुधवार को करीब छह बजे की घटना में परिजनों का आरोप है कि गांव के ही लालधन महतो ने कुछ साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की।
इसकी वजह थी शैलेंद्र के बेटे सुमन का लालधन की पत्नी से कथित अवैध संबंध, सुमन इस महिला को बिहार से भगाकर पंजाब के अंबाला ले गया था। सुमन के इस कदम से आग बबूला लालधन ने अपना बदला युवक के पिता शैलेंद्र से ले लिया।
इस घटना के बाद शैलेंद्र के शव को देखते ही परिजन सड़क पर उतर आए और आरोपी के घर के बाहर शव रखकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। 'गिरफ्तारी हो, न्याय मिले' के नारों से इलाका गूंज उठा। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे आने-जाने वाले वाहन रुक गए। मां-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था, युवाओं ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की धमकी दी। यह नजारा देखकर लग रहा था जैसे पूरा गांव एकजुट हो गया हो।
मौके पर पहुंची माणिकपुर थाने की टीम ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत किया। थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने बताया कि शव पर चाकू के कई घाव हैं जो हत्या की पुष्टि करते हैं। परिजनों ने लालधन और उसके साथियों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।