Bihar Crime News: बिहार में अब यहाँ बदमाशों ने 40 वर्षीय को बनाया अपना शिकार, मौत के बाद पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime News: मधेपुरा के सिहपुर में बजरंगबली मंदिर के पास रविंद्र शर्मा को घर से 200 मीटर दूर घात लगाकर 4 गोलियां मारी गईं। मौके पर मौत..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Nov 2025 09:25:28 AM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: कोसी क्षेत्र में अपराध का ग्राफ अब फिर से चिंता बढ़ाने लगा है। मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिहपुर में मंगलवार देर शाम बढ़ई रविंद्र शर्मा (40) को अज्ञात अपराधियों ने बजरंगबली मंदिर के ठीक पास घात लगाकर ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं हैं। चार गोलियां उनके पेट और सीने में लगीं, जिससे वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों ने तुरंत जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविंद्र अपनी दुकान से लकड़ी का जलावन लेकर बाइक से घर लौट रहे थे और उनका घर महज 200 मीटर ही दूर था।


परिजनों का कहना है कि रविंद्र का किसी से कोई झगड़ा-विवाद नहीं था। वे चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और रोजी-रोटी के लिए बढ़ई का काम करते थे। पीछे पत्नी चुन्नी देवी और दो छोटी बेटियां (8 और 5 साल) छोड़ गए हैं। बड़े भाई श्यामू शर्मा ने बताया कि हम गरीब लोग हैं, किसी से दुश्मनी नहीं। शाम को दुकान बंद कर रविंद्र घर आ रहे थे कि अचानक फायरिंग शुरू हो गई। वारदात की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की धमकी दी और अपराधियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग की है।


घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस और हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि अपराधी बाइक पर आए थे, हेलमेट पहने थे, इसलिए चेहरा साफ नहीं दिखा। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं। खोखे बरामद हुए हैं, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। अभी तक परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है लेकिन पुरानी रंजिश या लेंड-डिस्प्यूट की आशंका से अभी इनकार नहीं किया जा सकता।


यह हत्या इलाके में लगातार बढ़ रहे अपराध का नया उदाहरण है। पिछले एक महीने में कोसी-सीमांचल में कई गोलीकांड हो चुके हैं। लोग शाम ढलते ही घरों में दुबकने लगे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि 48 घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। परिजन और ग्रामीण न्याय के इंतजार में बैठे हैं।