1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 13 Dec 2025 11:19:38 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने सरकार के दावों की हवा निकालनी शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह अपराधियों ने सरकार और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने हथियार के बल पर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपए लूट लिए हैं।
दरअसल, मुज़फ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में कपरपुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज के पास अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 17 लाख रुपये की बड़ी रकम लूट ली।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित विक्रम कुमार अहियापुर के जमालाबाद से नकदी लेकर मुबारकपुर और कांटी स्थित कार्यालयों में जमा करने के लिए जा रहे थे। विक्रम मूल रूप से जमालाबाद के रहने वाले हैं और 'स्पाइस मनी माइक्रोफाइनेंस कंपनी' में कार्यरत हैं।
पीड़ित ने बताया गया कि जब वह कपड़पुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज से गुजर रहे थे, तभी पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने हथियार (पिस्टल) दिखाकर उन्हें डराया और नकदी से भरा बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए।
17 लाख रुपए की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सदर एसडीपीओ (SDPO) पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी तुरंत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की छानबीन शुरू की। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कांटी से पूर्व विधायक सह मंत्री इसराइल मंसूरी ने करारा हमला सरकार पर बोला है और कहा कि यह 10 हजारी सरकार है। पूरे बिहार में सभी जगह पर हत्या लूट हो रही है लेकिन सरकार को इससे मतलब नहीं है।
डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।" पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने और लूटी गई रकम बरामद करने का दावा किया है।