Bihar Crime News: बिहार में बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट, मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल

Bihar Crime News: नवादा में धनतेरस पर बड़े भाई ने छोटे भाई उपेंद्र यादव की हत्या कर दी है। पत्नी सोना गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने दर्ज किया केस..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Oct 2025 08:35:31 AM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के नवादा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है। कौवाकोल प्रखंड के मधुरापुर गांव में शनिवार को धनतेरस के दिन बड़े भाई राजू यादव ने छोटे भाई उपेंद्र यादव को मार डाला है। उपेंद्र अपनी पत्नी सोना देवी के साथ बाइक खरीदकर घर लौटे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया।


सोना अपने पति को बचाने की कोशिश करने लगी, ऐसे में उन्हें भी लाठियों से खूब पीटा गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन संदिग्धों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।


यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। उपेंद्र (45 वर्ष) दिल्ली में रहकर ट्रक चलाते थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे। धनतेरस पर उन्होंने पत्नी सोना देवी के साथ बाइक खरीदी और गाँव पहुँचते ही बड़े भाई राजू यादव ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उपेंद्र के हाथ पर चोट लगी, फिर राजू और उसके दो बेटों ने लाठियों से उनकी बेरहमी से पिटाई की।


जिसके बाद उपेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सोना ने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें नवादा सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सोना ने बताया है कि चार कठ्ठे जमीन का यह विवाद छह महीने से चल रहा था। सब उसी का नतीजा है।


घटना की सूचना मिलते ही कौवाकोल थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह टीम के साथ पहुँचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोना के बयान पर राजू यादव और उसके बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि साजिश की आशंका है और जल्द गिरफ्तारी होगी। लेकिन स्थानीय लोग कार्रवाई से नाराज हैं।