Bihar Crime News: बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले के खरिका गांव में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे शिक्षक अरविंद सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने घर के पास गोली मार दी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 08:14:28 AM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में शुक्रवार रात को सनसनीखेज वारदात हुई है। यहाँ स्थानीय शिक्षक अरविंद कुमार सिंह उर्फ सनोज सिंह (48 वर्ष) जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे, ट्यूशन से लौटते समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के निशाने पर आ गए। रात करीब नौ बजे घर के पास पहुँचते ही अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाईं। गंभीर रूप से घायल अरविंद को परिजन तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत छा गई है।


मृतक के पिता पन्ना लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे का गांव के ही एक व्यक्ति से करीब तीन लाख रुपये के लेन-देन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। प्रारंभिक जांच में यही आपसी रंजिश मुख्य कारण लग रही है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी खंगाल रही है। अरविंद अविवाहित थे और गांव में शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी मौत ने परिवार को तोड़ दिया है।


घटना की सूचना मिलते ही सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और खाली कारतूस बरामद कर लिए हैं। एसएसपी ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर दी है जो अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।