1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 01:37:47 PM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: सीतामढ़ी के बोखरा थाना क्षेत्र के उखरा पुल के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने अजय झा नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोली चलाई है। गोली लगते ही अजय झा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि हमलावर वारदात को अंजाम देकर तुरंत फरार हो गए।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते और नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। गुस्साए लोगों ने मौके पर ही सड़क जाम कर दी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया है। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
इधर गंभीर रूप से घायल अजय झा को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही बोखरा थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सड़क जाम हटवाने के बाद अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। गोलीबारी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्टर: सौरभ