1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Nov 2025 01:38:47 PM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: वैशाली जिले में एक आभूषण दुकानदार की हत्या से हड़कंप मच गया है। यहाँ नंदलालपुर गांव के पास देर रात घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने आभूषण दुकानदार हिमांशु और उसके दोस्त प्रिंस पर लाठी-डंडों से भीषण जानलेवा हमला कर दिया। जिससे हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक हिमांशु दाउदनगर का रहने वाला बताया जाता है और चकलहलाद बाजार में सोने-चांदी की दुकान चलाता था। देर रात वह अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ बाइक से दुकान बंद करके घर लौट रहा था। रास्ते में राजद नेता अजय कुशवाहा के घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर अचानक हमला बोल दिया।
इससे पहले कि इन दोनों को कुछ समझ आता, लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीटकर हिमांशु को मौत के घाट उतार दिया गया। प्रिंस किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा लेकिन हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह पीटा है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने हिमांशु को आनन फानन में वैशाली पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रिंस का इलाज जारी है। इस घटना के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल प्रिंस से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर: विक्रमजीत