1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 07:27:01 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों के बीच रविवार की देर शाम एक दिल दहलाने वाली घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया है। पहाड़पुर स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने 37 वर्षीय रविंद्र कुमार उर्फ बिल्ला को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल रविंद्र को स्थानीय लोगों ने पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, रविंद्र अपने रिश्ते के भाई के साथ पातेपुर बाजार से छठ पूजा का सामान खरीदकर बाइक से हनुमाननगर लौट रहा था। रास्ते में पहाड़पुर स्कूल के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक रोकी और गोली चला दी। मृतक के भाई ने बताया कि दशकुड़वा गांव के बबलू कुमार के इशारे पर विक्रम नामक युवक ने यह वारदात की। दोनों के बीच शराब तस्करी से जुड़ी पुरानी रंजिश थी, जिसमें बबलू को रविंद्र पर एक शराब वाहन पकड़वाने का शक था। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रविंद्र को अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया न जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही बलिगांव थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार और पातेपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया, परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और नामजद आरोपियों बबलू और विक्रम के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविंद्र का शराब तस्करी में आपराधिक इतिहास रहा है और वह दो बार जेल जा चुका था।