Bihar Crime News: बिहार में नशेड़ी ने पूजा पंडाल में मचाया जमकर उत्पात, रोकने पर युवक को मारी गोली

Bihar Crime News: भोजपुर जिले में दुर्गा पूजा के दौरान एक शराबी युवक ने पंडाल में उत्पात मचाया। रोकने पर उसने एक युवक को गोली मार दी। पीड़ित की हालत स्थिर है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 02 Oct 2025 03:14:13 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: भोजपुर में गुरुवार को सुबह पूजा पंडाल में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के बाएं पैर में घुटने के नीच लगी है। खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। पूजा समिति के सदस्यों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए महावीर टोला स्थित मेडिकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना नवादा थाना क्षेत्र के के.जी रोड की है।


घायल युवक की पहचान गोढ़ना रोड निवासी राकेश कुमार के बेटे रंजन कुमार के तौर पर हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा समिति का सदस्य बना था। रात 12 से 1 बजे के करीब गांव की फुआ का लड़का गोलू शराब पीकर पूजा पंडाल में पहुंचा और हंगामा करने लगा। जब रंजन से उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी।


गोलू नशे की हालत में हंगामा करने लगा और जब पीड़ित युवक ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह वापस चला गया और सुबह 4 बजे के करीब वह फिर से पंडाल में पहुंचा और कमर से पिस्टल निकालकर गोली मार दी। जिसके बाद उसे अस्पलात में भर्ती कराया गया है।


इलाज कर रहे डॉक्टर सूर्यकांत निराला ने ने बताया कि जख्मी युवक को गोली पैर में लगी है। फिलहाल गोली को निकाल दिया गया है। युवक अभी वह खतरे से बाहर है। उसे ऑब्जर्वेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।