1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Thu, 31 Jul 2025 04:59:30 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: सुपौल में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 3 करोड़ 45 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई जिले के बलुआ बाजार नहर के पास की गई, जहां एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ मिला।
एसपी शरथ आर.एस. के निर्देश पर त्रिवेणीगंज डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलुआ बाजार नहर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक पिकअप वैन पुलिस को देख मौके पर छोड़ दी और तस्कर फरार हो गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 46 बोरे में कुल 1718 किलो गांजा बरामद हुआ।
बरामद गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 45 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी शरथ आर.एस. ने बताया कि नशा के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बरामदगी को अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांजा तस्करी से जुड़े गिरोह के सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
एसपी ने कहा कि सुपौल पुलिस नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। हम लगातार नशे के खिलाफ जिले भर में सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। यह बरामदगी हमारे अभियान की बड़ी सफलता है। इसमें शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।