1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 26 Dec 2025 03:26:09 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिनौरा गांव में साइकिल चोरी के मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार को दो समुदायों के बीच उत्पन्न हुए तनाव के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव के वशिष्ठ राम की साइकिल चोरी हो गई थी। चोरी का संदेह मकबूल मियां के पुत्र रौशन पर जताया गया, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से ही दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को मोहनिया थाना लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी ने स्पष्ट किया कि गांव में अब माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस फरार अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए गांव में सर्च अभियान भी चला रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।