Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच RJD उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, हत्या के आरोपी को किया अरेस्ट

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले मोतिहारी में आरजेडी प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी हुई, जहां से राजन हत्याकांड के आरोपी सुबोध यादव की गिरफ्तारी हुई। इस सीट पर देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 21 Oct 2025 01:11:56 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी कर राजन हत्याकांड के एक आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोतिहारी के चिरैया प्रखंड स्थित मोहदीपुर गांव का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।


दरअसल, 29 जुलाई को मोतिहारी के ज्ञान बाबू चौक पर भाजपा नेता राजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के दौरान कुल छह संदिग्धों के नाम सामने आए, जिनमें सुबोध यादव का नाम भी शामिल था। अब गिरफ्तारी के बाद, पुलिस सुबोध से गहन पूछताछ कर रही है।


मोतिहारी विधानसभा सीट इस बार केवल सियासी मुकाबले का मैदान नहीं, बल्कि पारिवारिक टकराव का केंद्र बन गई है। यहां से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी, जो वर्तमान में नगर निगम की मेयर हैं, एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। प्रीति कुमारी ने पार्टी से अलग होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।


सूत्रों के अनुसार, शुरू में प्रीति कुमारी इस सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन राजद का टिकट मिलने के बाद देवा गुप्ता ने पर्चा भर दिया। इससे नाराज होकर प्रीति ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया। पति-पत्नी के एक ही सीट से आमने-सामने होने की खबर ने मोतिहारी की राजनीति में जबरदस्त हलचल मचा दी है।