1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 09 Oct 2025 02:08:34 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है, लेकिन पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मदरसा चौक के पास छापेमारी कर एक ट्रक से 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है।
इस दौरान पुलिस ने मौके से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य कई तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपये में है। शराब से लदे ट्रक और पिकअप वाहन को एक थार गाड़ी द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था। पुलिस ने तीनों वाहन — ट्रक, पिकअप और थार को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि कुल 1700 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चुनाव की आहट के साथ ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं और चुनाव के दौरान शराब खपाने की तैयारी में थे। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर चुनाव के दौरान संभावित शराब तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।