Bihar News: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की रेड, चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी

Bihar News: समस्तीपुर में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद राय के घर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की छापेमारी जारी है. पटना और हसनपुर में भी सघन जांच की जा रही है.

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 11 Sep 2025 03:27:07 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम विनोद राय के घर को चप्पे-चप्पे की तलाशी ले री है। रिहायशी मुहल्ले आदर्श नगर स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई टीम सुबह से छापेमारी कर रही है। 


इस कार्रवाई के तहत पटना से आई टीम इंजीनियर के समस्तीपुर के आदर्श नगर के अलावे हसनपुर स्थित उनके पैतृक गांव खरियाही में भी कार्रवाई की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे आदर्शनगर स्थित आवास घर पर पहुंची, जिसके बाद लगातार टीम के द्वारा पूरे भवन के चप्पे- चप्पे की तलाशी की कार्रवाई की जा रही है। 


आर्थिक अपराध इकाई के टीम में कुल आठ सदस्य हैं और उनके सहयोग में समस्तीपुर नगर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी लगी हुई है। इसमे स्थानीय पुलिस को लेकर के कुल 15 सदस्य इस कार्रवाई में शामिल है। समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत आदर्श नगर स्थित जिस मकान पर आर्थिक अपराधी इकाई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


यह मकान और जमीन विनोद राय की पहली पत्नी रोमा राय के नाम पर है। बताया गया है कि रोमा राय का निधन बीमारी के वजह से  हो चुकी है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मीडियाकर्मियों को छापेमारी से सम्बंधित कोई जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया। उनका बताना है कि समस्तीपुर और हसनपुर में जांच के बाद पटना में ही बिभाग के एडीजी द्वारा मीडिया को जानकारी मुहैया कराया जाएगा।